पुलिस को देखते ही दांत से कुतर डाला ATM, देखें Video.

0

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाको में खूब फल फूल रहा साइबर क्राइम

https://www.facebook.com/JharPost/videos/376348519444584/

अगर आपके पास कोई मोबाईल पर फोन आता हों तो सावधान हो जाए क्योंकि आपके बैंक खातों पर किसी की नजर हैं।  झारखण्ड में साइबर क्राइम तेज़ी से पांव पसार रहा हैं!

साइबर अपराधी कैसे अपने जाल में फसाकर चंद मिनटों में खातों से रूपये निकलता हैं… हैलो मैं मुंबई के हेड ब्रांच से बोल रहा हूं! आपका एटीएम कार्ड रात से ब्लॉक कर दिया जाएगा, उसका रिन्यूअल कराने के लिए कार्ड का नंबर बताएं। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर क्रिमिनल पिंकू मंडल ने ठगी के पूरे तरीके का धनबाद थाने में खुलासा किया तो अधिकारी उसे देखते रहे गए। टुंडी के चरक खुर्द निवासी पिंकू को धनबाद पुलिस ने हीरापुर से पकड़ा।

पुलिस को देखकर वह बचने के लिए शौचालय में घुस गया और वहां अपने पास मौजूद एटीएम कार्ड को दांतों से कुतर डाला। हालांकि फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक एटीएम  कार्ड मिला। एक एसयूवी को भी पुलिस ने जब्त किया है। पिंंकू ने बताया कि फोन कॉल के जरिए ठगी कर उसने लाखों रुपए जुटा। उसने इस गोरखधंधे से जुड़े कई अपराधियों के नाम पुलिस को बताए ।

24 साल का पिंकू बेरोजगार है लेकिन लाखों का मालिक है…दो साल में उसने साइबर क्राइम से चरक में आलीशान घर भाई के नाम पर चार पहिया वाहन एक ऑटो अर्जित किया। उसे दर्जनों लोगों को झांसे में फंसाकर लाखों रुपए ठगे। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और बड़ा भाई ऑटो चलाता है। उसने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता पुलिस  सामने स्वीकार कर ली। कहा कि चरक खुर्द के कामदेव मंडल ने रुपए की निकासी के लिए एटीएम कार्ड मुहैया कराया था। निकासी के एवज में उसे 10 फीसदी कमीशन मिलता है। 

धनबाद पुलिस ने पिंकू के निशानदेही पर  टुंडी थाना क्षेत्र के चरख खुर्द गांव में ताबड़-तोड़ छापामारी कर कुख्यात साइबर अपराधी विकास कुमार मंडल तथा रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 80 हजार रुपए कैश एक लैपटॉप 22 मोबाइल फोन 25 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के पासबुक व चेकबुक यामाहा अपाची सहित 3 बाइक एक स्कूटी, ऑनलाइन शोपिंग से मंगाये गए डबल डोर फ्रिज, एलईडी टीवी पैन व आधार कार्ड इत्यादि बरामद किया है।

जिले के डीएसपी मुकेश महतो ने बताया कि टुंडी मनियाडीह के चरक खुर्द से दो और टुंडी के पूर्णाडीह गांवों से  चार साइबर अपराधी पकड़े गए। धनबाद में पकड़े गए टिंकू मंडल की निशानदेही पर आधा दर्जन थाना प्रभारियों सहित क्षेत्र के डीएसपी ने छापेमारी कर उन्हें पकड़ा।

टिंकू भी चरक खुर्द का है। धनबाद पुलिस के साइबर सेल ने उसे एसयूवी लैपटॉप और मोबाइल फोन के साथ पकडा था।

पुलिस ने चरक खुर्द से विकास मंडल उर्फ भोला मंडल और रंजीत मंडल को पकड़ा। उनके घर से तीन बाइक लैपटॉप एलसीडी टीवी फ्रिज दर्जनों मोबाइल आधार कार्ड वोटर कार्ड एटीएम कार्ड और लाखों रुपए नकद बरामद किए हैं।

संतोष मंडल, सोनू मंडल, मिथुन मंडल, गुलाब मंडल, डोमन मंडल आदि के घरों में भी छापेमारी की गई पर ये भाग निकले। पूर्णाडीह से अनमोल राम अमन उर्फ आकाश राम कुंदन राम शुभम राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

धनबाद से सिथुन कुमार।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *