झारखंड की बेटी को ‘योग’ पर फतवा, पढ़ें क्या है पूरा मामला ?
योग गुरु बाबा रामदेव के साथ पिछले की तस्वीर वायरल होने के बाद से सुर्खियों में आई रांची की महिला योग टीचर राफिया नाज को कुछ कट्टरपंथियों ने फतवा जारी किया है। और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
मंगलवार रात राफिया के घर पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। इस घटना के बाद से उनका परिवार सहमा हुआ है। मामले पर संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलिस अफसरों को राफिया की फैमिली को सिक्युरिटी देने का ऑर्डर दिया है।
इस धटना के बाद राफिया ने कहा है कि उन्हें कई धमकियां मिल रही हैं लेकिन वे इन धमकियों से डरने वाली नहीं और ताउम्र योग करती रहेंगी। उन्होंने सुरक्षा देनें के लिए राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया है।
अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होने इस मामले का राजनीतिकरण न करनें की अपली की है…और कहा है कि योग को किसी खास धर्म-संप्रदाय से जोड़कर नहीं देखें।
आपको बता दें कि रांची के डोरंडा की रहने वाली राफिया लोगों को योग सिखाती हैं और ‘आदिम जाति सेवा मंडल’ के आश्रम में योग की टीचर हैं, और साथ ही साथ रांची के मारवाड़ी कॉलेज से M.Com की पढ़ाई भी कर रही हैं।