‘कोयलांचल विश्वविद्यालय’ के शिलान्यास में मुख्यमंत्री नें कही ये 5 बड़ी बातें
धनबाद में ‘विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय’ के शिलान्यास कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड से पढ़ाई के नाम पर अब किसी छात्र को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार 4 नये विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। खुंटी में ‘रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी’ का शिलान्यास किया गया है। आने वाले दिनों में जमशेदपुर में लड़कियों के लिए अलग से यूनिवर्सिटी शुरू करने की योजना है।
ये भी पढ़े-Dhanbad: राज्य के 9वें विश्वविद्यालय का शिलान्यास, CM ने लगाई वादों की झड़ी
इस मौके पर उन्होनें अबतक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते कहा कि सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में 50 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है। जबकि आने वाले 2 सालों में और 50 हजार लोगों को नौकरी दिये जाने की योजना है।
धनबाद PMCH का बदलेगा नाम
CM ने धनबाद के पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने आम लोगों से इसके लिए दूसरा नाम सुझाने का आग्रह किया है। उन्होनें कहा कि जनता द्वारा सुझाए गए बेहतर नाम पर ही इस मेडीकल कॉलेज का नया नामकरण किया जायेगा।
धनबाद में नहीं चलेगा गुंडाराज
मुख्यमंत्री ने बगैर नाम लिए धनबाद के सफेद पोश माफियों पर हमाला बोला। उन्होंने कहा चंद लोगों द्वारा किए जाने वाले अपराध के कारण धनबाद देश भर में बदनाम है। लेकिन सरकार ऐसे सफेदपोश गुंडों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोडेगी। उन्होनें ऐसे लोगों की संपत्तियों को जब्त कर उनमें स्कूल और कॉलेज खोले जाने की बात कही।
विपक्षी पार्टीयों पर किया हमला
इस मौके पर सीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनकी पार्टी सबको साथ लेकर विकास करने में यकिन रखती है। लेकिन विपक्षी दलों की वोट बैंक की राजनीति के कारण सूबे का विकास रूक गया था। विपक्षी दलों की वजह से राज्य बेरोजगारी औ विस्थापन जैसी समस्याओं से जुझ रहा है। लेकिन हम युवाओं को नौकरी देने के साथ ही विस्थापितों को सरकारी जमीन देकर उनके माथे से विस्थापित होने का कलंक धोएंगे।