Dhanbad: जलती रही मशीन…देखता रहा प्रबन्धक
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
https://www.facebook.com/JharPost/videos/387270908352345/
धनबाद में BCCL के सिजुआ नंबर 5 के लीडिंग पॉइंट में कोयला उठाने में पीसी 480 मशीन में कार्य करने के दौरान अचानक आग लग गई जिसमें मशीन घंटो धु:धु: कर जलती रही।
वही इस घटना में मशीन चालक पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन पूरे मामले को दबाने के प्रयास में लगी रही।
लेकिन इस घटना के बाद BCCL के कार्य मे लगे मशीनों के सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है कि सुरक्षा को ताक पर रख कोयले की खनन में लगी मशीनेें कितनी सुरक्षित हैं?
फिलहाल प्रबन्धन मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। Dhanbad से ‘सिथुन कुमार’ की रिपोर्ट।