Dhanbad: दादा से जन्में बच्चे को जन्म दे कर किसी को जबाब क्या दूंगी ??
धनबाद में मानवता को शर्मशार करने का मामला प्रकाश में आया है जहां पिता और पुत्री के रिश्ते को एक कलयुगी बाप ने कलंकित कर दिया है!
हलाकि ये घटना 1 महीना पुराना है लेकिन बाप-बेटी के रिशते को तार-तार करने वाला ये कुकर्म लोगों को सोचने पर मज़बूर कर देगा!!!
मामला धनबाद के बाघमारा प्रखंड के रामकानली ओपी क्षेत्र का है का है जहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिक 15 वर्षीय लड़की के साथ 1 महीने तक दुष्कर्म किया…
लेकिन जब पीड़िता 3 महीना की गर्भवती हो गई तो मां को इस संबध में पता चला और उसने मामले की शिकायत की जिसके बाद आरोपी पिता को सलाखों के पिछे भेजा गया…अब भुक्तभोगी की मां गर्भपात के लिए CWC(Child welfair comittee) के पास पहुंची है।
पीड़िता ने अपने पिता पर सख्त से सख्त कार्यवायी की बात कही है साथ ही CWC से अपने गर्भपात के के लिए गुहार लगाते हुये कहा है कि बच्चे को जन्म दे कर किसी को जबाब क्या दूंगी ?
पीड़िता की माँ अपने पति की इस करतूत से खुद को शर्मशार महसूस कर रही है, साथ ही अपने दुष्कर्मी पति को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं CWC से अपनी बेटी की गर्भपात कराने की गुहार लगाई है और कहा है गर्भपात नहीं होने पर पूरा परिवार जहर खा कर जान दे देगा।
पुरे मामले में धनबाद ‘बाल कल्याण आयोग’ ने पीड़िता को जिले के उपायुक्त से 10 हजार की सरकारी सहयता दिलाई साथ ही नाबालिक को हर सम्भव सहायता करने की बात कही।