​गोड्डा: 12 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर रसोइया

0

अपने 12 सूत्री मांगो को लेकर गोड्डा जिले के रसोईये पिछले कुछ दिनों से धरने पर हैं।

इनकी मांग है की पूर्व में हटाई गई संयोजिकाओ/ रसोइये की पुनः बहाली की जाये।

इनकी प्रमुख मांगों की बात करें तो सरकार से इनकी मांग है की छात्रों के अनुपात में रसोइये बहाल किये जायें। इन्हें विशेष अवकास व आकस्मिक अवकाश दिये जायें।

मध्याह्न भोजन की राशि व फल अंडों के दाम महंगाई के अनुसार बढ़ाई जाये।

इन्हें सरकारी मजदूर घोषित कर इनको नियुक्ति पत्र दे। 
संयोजिकाओं को भी रसोइये की तरह मानदेय दिये जाएँ आदि।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *