राष्ट्रपति को जातिसूचक शब्द कहने पर कन्हैया कुमार पर FIR दर्ज़…
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और 9 फरवरी 2016 के विवादों से लोकप्रिय हुये छात्र नेता कन्हैया कुमार पर गोपेश कृष्ण नामक युवक ने दक्षिणी दिल्ली के नार्थ वसंत कुंज थाने में FIR दर्ज कराया है।
FIR करने वाले इस युवक का आरोप है कि कन्हैया अपने राजनितिक स्वार्थों की पूर्ति हेतु राष्ट्रपति पर न सिर्फ आरोप लगा रहा है बल्कि उन्हीं के शब्दों में उन्हें जातिसुचक शब्द भी कह रहा है…
विदित हो कि ये मामला इलाहाबाद में दिलीप सरोज की हत्या से जुड़ा है जिसमें कन्हैया कुमार महमहिम राष्ट्रपति पर दलित होते हुये भी इन हत्याओँ पर कुछ न बोलने का आरोप लगा रहा है…