Ramgarh: यहाँ चापाकल ख़राब हुए हो गये 5 साल…

0

रामगढ़ प्रखंड के सुसनिया पंचायत के दुन्दिया गांव के लातार टोला में चापाकल ख़राब हुए करीब 5 वर्ष हो गये लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।

ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल मरम्मती के लिय कई वर्षो से कई बार जनप्रतिनिधियो के पास शिकायत किया गया,लेकिन किसी ने इसका मरम्मत नही करवाया।

“चुनाव के समय यही जनप्रतिनिधि घर-घर वोट मांगने आते है लेकिन गांव के मुलभुत जन समस्या पर वे आंखे मुदे रखते है”- ग्रामीण

इस टोला में करीब 100 लोगों की जनसंख्या है जो मात्र 1 कुआँ के भरोसे चलता है। इस 1 मात्र कुआँ से ग्रामीण पीने के पानी के साथ सभी अपने दिनचर्या के लिय व्यवहार करते है और मवेशियों को भी इसी कुआँ से पानी उपलब्ध कराते हैं।

जब गर्मी अधिक बढ़ जाती है तो कुआँ का पानी का स्तर नीचे चला जाता है और पानी भी गन्दा हो जाता है,जो व्यवहार के योग्य नही रहता है लेकिन पानी के अभाव में ग्रामीणों को इसी गंदे पानी का व्यवहार करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द इस चापाकल का मरम्मत करवाया जाया और टोला में 2 नया चापाकल लगवाया जाये।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *