कांग्रेस महाधिवेशन: सोनिया, राहुल का भाषण आज…जानें और क्या है ख़ास?

0

महाधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह तकरीबन 9:30 बजे शुभारंभ भाषण से सम्मेलन की विधिवत शुरुआत करेंगे वहीं सत्र के दूसरे भाग में सोनिया गांधी के बोलने की भी सम्भावना है।

कांग्रेस महाधिवेशन के पहले दिन विषय समिति की बैठक हुई जिसमें प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष समेत 120 नेता शामिल हुये। इसमे पेश किये जाने वाले प्रस्तावों की ड्राफ्टिंग की गई, साथ ही अगले 2 दिन की रणनीति पर चर्चा हुई।

Photo- Special Arrengement

महाधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह तकरीबन 9:30 बजे शुभारंभ भाषण से सम्मेलन की विधिवत शुरुआत करेंगे वहीं सत्र के दूसरे भाग में सोनिया गांधी के बोलने की भी सम्भावना है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण होगा, उसके बाद कांग्रेस के दिवंगत नेताओं के प्रति शोक प्रकट किया जाएगा, शोक व्यक्त करने के बाद देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा, उसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

सूत्रों ने बताया की पार्टी कल अपने 2 अहम प्रस्ताव ला सकटी है जिसमें राजनीतिक और कृषि प्रस्ताव शामिल हैं।

कार्यक्रम में मौजूद विषय समिति के सदस्य

इसके अलावे महाधिवेशन में जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं का एक पैनल डिस्कशन भी कराया जा सकता है।

ये कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा जहाँ महाधिवेशन के जरिए कांग्रेस अपनी ताकत और 2019 लोकसभा के मद्देनजर महागठबंधन के लिए विचार विमर्श करेगी। जिसमें तमाम राज्यों से कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं।

इस अधिवेशन की खास बात यह है कि बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी इसमें पहलीे बार शामिल हो रहे हैं जिससे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी आपेक्षाएं हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *