जो भारतीय हमारे बीच नहीं हैं उनपर राजनीति शोभा नहीं देती- कांग्रेस
इराक के मोसुल में 39 भारतीयों के मारे जाने की खबर के बाद के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
सरकार 4 सालों तक उनके परिवार वालों को गुमराह करती रही। हम ये कहना चाहते हैं कि जो भारतीय अब हमारे बीच नहीं हैं उनपर राजनीति शोभा नहीं देती-अम्बिका सोनी।
इराक के मोसुल में 39 भारतीयों के मारे जाने की खबर के बाद के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका ने कहा कि 2014 से अब तक सरकार ने 7 बार झूठ बोलते हुए देश को और मृतकों के परिवारजनों को गुमराह करने का काम किया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जबकि कई एजेंसिओं ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि इन 39 भारतीयों की ISIS के आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई है फिर भी सरकार ने उनके जिंदा और सुरक्षित होने की बात कहकर देश और उनके परिवार वालों को गुमराह करती रही।
वहीं जब जुलाई 2017 में भारतीय मीडिया ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस बारे में खबर की तो सरकार ने इसे सिरे से खारिज कर दियाआगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वो न्याय की गुहार लगाने आये तब सरकार ने उनके बीबी-बच्चों और उनके परिवार वालों से झूठ बोला।
कांग्रेस पार्टी ये माँग करती है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज घर-घर जाकर माफ़ी मांगें और मृतकों के परिजनों को 10000000 रुपए का मुआवजा राशि दी जाए।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे ज़्यादा अमानवीय और कुछ नहीं हो सकता कि 4 वर्षों से से इंतजार कर रहे उनके परिवारजनों से विदेश मंत्री ने झूठ बोला और उनके के मारे जाने की सूचना उनके परिवार वालों को बताने के बजाये टेलीविजन पर बता रहे हैं।