बेटी को सदन में लाने से पीछे क्यों हट रहे हैं प्रधानमंत्री: सुष्मिता

0

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया वहीं, कांग्रेस इस दिन को ‘विश्वासघात दिवस’ का नाम देकर सरकार को घेरने की कोशिश की।

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया वहीं, कांग्रेस इस दिन को विश्वासघात दिवसका नाम देकर सरकार को घेरने की कोशिश की।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई मोर्चा संगठनो ने देशभर में सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

IMG_20180526_211023

राजधानी दिल्ली में सुबह से ही पार्टी के कई संगठनों ने रायसीना रोड पर प्रदर्शन कर सरकार को घेरने की कोशिश की जिसमें यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल व पार्टी के छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ता शामिल हुए।

वहीं चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन करते नज़र आये,चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़वाकर विरोध जताया उनका कहना था कि मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में सिर्फ़ हिंदुत्व का एजेंडा खड़ा किया वहीं पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई।

इसके अलावे महिला सुरक्षा, और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घरने की कोशिश की।

Jharpost से बात करते हुए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा सरकार इन चार सालों में महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है, उन्होंने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो के आकड़ो का हवाला देते हुए कहा कि सरकार के सत्ता सँभालने के बाद महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा में वृद्धि हुई है। 

सत्ता में आने से पहले मोदी जी ने महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया था। आज उनको जवाब देना पड़ेगा कि महिला सुरक्षा पर जो वादे उन्होंने किये थे उनका क्या हुआ?

हर मुद्दे पर सड़क पर उतरने वाली भाजपा की महिला नेत्री आज इन मुद्दों पर चुप हैं, जो प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं वो आज बेटी को सदन में लाने से क्यों पीछे हट रहे हैं सुष्मिता ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा।

दरअसल मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर पूरे देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इसे ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मना रहे हैं और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *