खूंटी SP: गांजे की खेती करता था पत्थलगड़ी का Mastermind…

0

पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति अपने घर के परिसर में गांजे की खेती करता था। खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।

पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति अपने घर के परिसर में गांजे की खेती करता था। खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।

yusuf-

खूंटी SP ने बताया है कि यूसुफ के घर छापेमारी और कुर्की जब्ती के दौरान गांजे की खेती किये जाने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस उसके खिलाफ NDPS(Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

SP ने कहा कि जवानों के हथियार लूटने व उन्हें अगवा करने और कोचांग में गैंग रेप की घटना में शामिल आरोपियों की खोज में पुलिस की छापेमारी जारी है।

आरोपियों की खोज में पुलिस के 1500 जवान व अधिकारियों को लगाया गया है इसी बीच यूसुफ के घर से आय व चरित्र प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया है, जिसका पुलिस अध्ययन कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *