पारा-टीचर हत्याकांड में पूर्व मंत्री एनोस एक्का दोषी करार, आज सुनाई जाएगी सजा

0

सिमडेगा से विधायक एनोस एक्का और एक अन्य आरोपी धनेश बड़ाइक को पारा टीचर हत्या के मामले में आरोपी करार दिया गया है। निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया। इस मामले में अदालत 3 जुलाई को सजा का ऐलान करेगी। 

Anos-Ekka
Representational Image, Photo: Google

आपको बता दें कि नवंबर 2014 में जटाटांड़ के पारा टीचर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। एनोस एक्का पर PLFI नक्सलियों की मदद से पारा टीचर की हत्या करने का आरोप लगा था। इसके बाद से एनोस एक्का लगातार जेल में हैं। पुलिस ने पहले से PLFI उग्रवादी विक्त्रम के फोन को सर्विलांस पर रखा था और एनोस एक्का ने विक्रत्म से टीचर की हत्या की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा था।

पुलिस ने इसी को आधार बनाकर विधायक को गिरफ्तार किया था। इसे सुबूत भी माना गया था लेकिन एक्का ने जांच के लिए आवाज का सैंपल देने से इंकार कर दिया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें बेल देने से इंकार कर दिया था। आपको बता देेेें कि जेल से एनोस एक्का ने 2014 में विधानसभा चुनाव भी जीता, लेकिन 4 साल बाद मामले में आज आखिरकार एनोस एक्का को दोषी करार दिया गया है।

उनके ऊपर आईपीसी की धारा 302, 201, 364A तथा 171F के तहत क्रमश: हत्या, साक्ष्य को छुपाने, हत्या के उद्देश्य से अपहरण करने के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी दोषी करार दिया गया है…सज़ा की अवधी 3 जुलाई यानि आज़ आनी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *