1 मार्च से कोरोना का टीका लगवाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

0

वरिष्ठ नागरिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों के लिए 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू हो जाएगा, लेकिन इसके तौर तरीके क्या होंगे इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन जारी की गई है.

सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की शुक्रवार को अहम बैठक हुई. इस बैठक में Cowin-2.0 ऐप को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि आने वाले वक्त में 60 साल से ऊपर और 45 साल से 59 साल के बीच जो लोग गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनके वैक्सीनेशन को लेकर योजना बनाई गई हैं.राज्यों से कहा गया है कि जो स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लगवाने से छूट गए हैं वो भी वैक्सीनेशन के लिए सेंटर चुन सकते हैं.

इनमें से एक पहचानपत्र जरूरी
1-आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड
2-चुनाव पहचान पत्र, 3-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले
फोटो आईडी में आपके पास क्या ये बताना जरूरी है। (अगर आधार या चुनाव पहचान पत्र न हो)

बीमार लोगों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक
 45 से 49 साल के कोमॉरबिड (कई रोगों से ग्रसित) मरीजों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स से सर्टिफिकेट लेना होगा.

ऐसे करें कोविन पर रजिस्ट्रेशन
टीकाकरण के दायरे में आने वाले Advance Self Registration के तहत Cowin 2.0 पोर्टल डाउनलोड करके और आरोग्य सेतु के ज़रिये अपना पंजीकरण करा सकते हैं. सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी उपलब्ध होगी. इन केंद्रों में टीकाकरण के समय की भी जानकारी मिलेगी. यहां से लोग अपॉइंटमेंट ले सकते हैं

जो लोग खुद से पंजीकरण नहीं कर सकते हैं, उनके लिए आशा, ANM, पंचायती राज के प्रतिनिधि और women self group किसी खास तारीख के लिए टारगेट ग्रुप यानी टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को इकट्ठा करेंगे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *