देवघर में खुला Jharkhand का पहला एम्स, अभी इन बीमारियों का करा सकते हैं इलाज़
राज्य के सबसे पिछड़े और आदिवासी बहुल संताल परगना की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए एम्स देवघर के ओपीडी को जनता के लिए खोल दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन किया। फिलहाल यहां 20 से अधिक तरह के रोगों की जांच होगी। हर रोज 200 मरीज देखे जाएंगे। जांच के दाैरान मरीजों को दवा दी जाएगी। ओपीडी में 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज एक साल तक इलाज करा सकेंगे।
देश का 13वां एम्स है देवघर
देश का 13 वां एम्स देवघर स्वस्थ झारखंड की परिकल्पना को साकार करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार दिल्ली से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को बिरसा की धरती पर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा एम्स से मिलेगा। अब राज्य के बाहर नहीं जाना होगा।
बुधवार से शुरू होगी चिकित्सा परामर्श
बुधवार से ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श शुरू हो जाएगा। कोविड के कारण अभी प्रतिदिन केवल 200 मरीजों का निबंधन होगा। निबंधन का समय सुबह 8:30 से 10:30 केवल दो घंटा का होगा। निबंधन शुल्क 30 रुपया है। जिसमें मरीज एक साल तक परामर्श ले सकते हैं।
मरीजों के लिए जांच की सुविधा और सस्ते दर पर अमृत फार्मेसी से दवा भी मिलने लगेगी। इमरजेंसी सेवा एवं गंभीर बीमारी का इलाज शुरू नहीं किया गया है। जल्द ही एक्स रे और अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू होगी। ओपीडी सेवा में 15 बेड का डे केयर शुरू होगा। परिसर में ही सस्ते दर पर दवा मिलेगी।