रामगढ़ सदर अस्पताल में Oxygen Plant के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक की तौहीन !
रामगढ़ सदर अस्पताल परिसर में PSA Oxygen Plant के उद्घाटन जो मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन किया जाना था में रामगढ़ विधायक ममता देवी पहुंची तो वहां जो शिलापट्ट लगाया गया था उसमें स्थानीय विधायक ममता देवी का नाम ही नहीं था।
ऐसा देख रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी नाराज हो गईं और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर कार्यक्रम स्थल से चली गईं।
मामले पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए जिले के सभी विभागों को इस सबन्ध में निर्देश जारी किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।
विदित हो कि राज्य में सरकारी योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन समारोह में माननीयों के नाम शिलालेख से गायब कर दिये जाने का का मामला बीच-बीच में प्रकाश में आते ही रह रहे हैं जिसे पुनरावृत्ति की संज्ञा देना उचित होगा ।