आज से Recharge, LPG हुआ महंगा, माचिस का रेट दोगुना, बैंकिंग, पेंशन से जुड़े कई बदलाव लागू

0

दिसम्बर का महीना शुरू हो गया है, यह साल 2021 का आखिरी महीना है.। एक महीने बाद नया साल 2022 आ जाएगा लेकिन वर्ष 2022 के आने से पहले ही कुछ चीजें बदल रही हैं। आज से यानी 1 दिसंबर, 2021 से ऐसे कौन से बदलाव और नियम-कानून लागू हो रहे हैं, जिनका आप पर सीधा असर पड़ेगा बता रहे हैं इस रिपोर्ट में।

JIO यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज महंगा

बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। 1 दिसंबर से इसके प्लान महंगे हो गए हैं। कंपनी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि उसने अपने प्रीपेड टैरिफ में 20% की बढ़ोतरी की है। जियो के प्लान में 31 से 480 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जियोफोन के विशेष 75 रुपये के प्लान का रेट तो अब 91 रुपये होगा वहीं 129 का अनलिमिटेड रुपये वाला प्लान अब 155 में मिलेगा। वहीं 149 का प्लान जियो ने अब 179 की कर दी है व 199 का जो रिचार्ज था उसके अब 239 रुपये देने पड़ेंगे। 1 साल की वैलेडिटी का प्लान सबसे ज्यादा महंगा हो गया है पहले ये प्लान 2399 रुपये में प्रीपेड कस्टमर को मिलता था, लेकिन अब इसके लिए कस्टमर को 2879 रुपये देने पड़ेंगे।

LPG Price में हुई बढ़ोतरी

पिछले कई महीनों से देश में LPG के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस महीने जहां घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं, कॉमर्शियल सिलिंडर 110.50 रुपये महंगा मिलेगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। अब 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर अब 2,000.50 रुपये की बजाय 2,101 रुपये में बिकेगा।

SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी महंगी

प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाएं आज से महंगा कर दी हैं। 1 दिसंबर से SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर बनने वाली EMI ज्यादा ब्याज दरों के कारण महंगी हो जाएगी। EMI पर आपको Processing fees भी देनी होगी ऐसे में अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

2 रुपये में मिलेगी माचिस की डिब्बी

माचिस के दाम में 14 साल बाद बढ़ोतरी है. 1 दिसंबर 2021 से माचिस की डिब्बी 1 रुपये की जगह 2 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि वर्ष 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये किए जा रहे हैं।

पंजाब नेशनल बैंक PNB के खाताधारकों के लिए ब्याज दर में कटौती

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने खाताधारकों के बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया है।
Saving Account की ब्याज दर 2.90 फीसदी से 0.10 फीसदी घटाकर 2.80% कर दी गई हैं। ये नई ब्याज दरें 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।

PF से पैसा निकालने में होगी दिक्कत

पीएफ के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन (UAN) और आधार की लिंकिंग के लिए 30 नवंबर की समयसीमा तय की थी। अगर आपने वक्त पर अपना आधार, यूएन से लिंक नहीं कराया था, तो आप पीएफ से पैसा निकालने जैसे सभी अहम काम नहीं कर पाएंगे। PF Subscribers का आपका अंशदान खाते में नहीं आ पाएगा। अगर ऐसा नहीं किया तो अंशधारक 7 लाख रुपये का बीमा भी खो देगा, जो उसे EPFO से मिलता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *