झारखंड में तबाही मचा सकता है कोरोना का New Variant ! जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध नहीं
Jharkhand Coronavirus News : कोरोना वायरस (Coronavirus) के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने झारखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ये चिंता इसलिए भी है क्योंकि झारखंड में New Variant Of Corona की टेस्टिंग की कोई सुविधा नहीं है। हाल ये है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन अब तक झारखंड में उपलब्ध नहीं है।
राज्य के सबसे बडे अस्पताल RIIMS में भी इसके जाँच की सुविधा नहीं
गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी इसकी सुविधा नहीं है। राज्य में टीकाकरण की रफ्तार भी सुस्त है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने Vaccination अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने ये भी कहा है कि कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत हैं।
बरती जा रही है सतर्कता
गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले में खास अलर्ट जारी किया गया है। यहां विदेशों से सबसे अधिक लोग आते हैं इसलिए जिले में सख्ती भी बढ़ा दी गई है। बस स्टैंड और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की जा रही है। यात्रियों की जांच के साथ-साथ उनका पता भी लिया जा रहा है।
इन देशों से आने वालों के लिए 7 दिनों के होम क्वारंटाइन
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए 12 हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले सभी लोगों को एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट कराने को कहा है।
इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल सहित यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं। इन देशों से आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए 7 दिनों के होम क्वारंटाइन को अनिवार्य करने को कहा गया है।