आगामी बजट के लिये झारखंड सरकार को चाहिये आपके सुझाव
राज्य सरकार आगामी 2022-23 का बजट जनता की राय लेकर बनाने की तैयारी में है। बजट में क्या होना चाहिए, इस संबंध में राज्य सरकार ने जनता से राय मांगने के लिए एप्प व पोर्टल लांच किया है।
इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से वित्त विभाग द्वारा तैयार किये गये हमर अपन बजट तथा मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस पोर्टल के जरिये राज्य की आम जनता 2022-23 बजट के लिए अपना सुझाव साझा कर सकेगी।
राज्य निर्माण में लोगों की सार्थक भूमिका हो, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने आगामी बजट हेतु आपके बहुमूल्य सुझावों के लिए "हमर अपन बजट" नामक पोर्टल की शुरुआत की है। विभिन्न माध्यमों के जरिए आप अपने सुझाव भेज सकते हैं। @HamarBudgethttps://t.co/dtTkieBYhu pic.twitter.com/Y2PUCIApPB
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 2, 2021
सुझाव देने के लिए क्या करना होगा?
https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar हमर अपन बजट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट पर जनता की राय लिये जाने के मुद्दे पर कहा कि राज्य निर्माण में लोगों की सार्थक भूमिका हो, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने आगामी बजट हेतु आपके बहुमूल्य सुझावों के लिए हमर अपन बजट नामक पोर्टल की शुरुआत की है। विभिन्न माध्यमों के जरिए आप अपने सुझाव भेज सकते हैं।
open account binance – create binance account
Crie uma conta Binance – criar conta binance
Create a free account Binance Create account Binance
Erstellen Sie ein Binance-Konto Kostenloses Konto erstellen Binance
create wise account create wise account