मृत किसानों का Data नहीं है तो मैं देता हूं, केंद्र सरकार इन्हें मुआवजा दे : Loksabha में राहुल गांधी

0

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में (Rahul Gandhi on Farmers) मृत किसानों को मुआवजे का मुद्दा उठाते हुये सरकार से कहा कि मृत किसानों का डाटा सरकार के पास नहीं है तो यह लिस्ट मैं देता हूं, केंद्र सरकार इन्हें न्‍याय व मुआवजा दे।

विदित हो कि 30 नवंबर को लोकसभा में कृषि मंत्री से सवाल किया गया था कि आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई तब सरकार ने जवाब दिया था कि हमारे पास डाटा नहीं है।

मेरे पास मृतक किसानों की लिस्‍ट है जो सदन में पेश कर रहा हूँ: राहुल गांधी

इसपर राहुल गांधी ने आज Loksabha में लिस्‍ट दिखाते हुये और कहा कि मेरे पास मृतक किसानों की लिस्‍ट है जो आपको दे रहा हूं। मृत किसानों के परिवार को पंजाब सरकार ने क़रीब 400 किसानों को 5 लाख का मुआवजा दिया है और 152 को नौकरी भी दी है।  उन्होंने आगे कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है और दूसरी ओर सरकार ने कहा है कि मृत किसानों का डाटा नहीं है तो मैं यह लिस्ट आपको देता हूं केंद्र सरकार इन्हें न्‍याय दे और मुआवजा दे।

लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी के कुछ प्रश्नो को मनमर्जी से काट दिया: सुरजेवाला

किसान आंदोलन की वजह से किसी किसान की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है: संसद में कृषि मंत्री

दरअसल, सरकार से लोकसभा में पूछा गया था कि क्या सरकार के पास कोई डाटा है कि कितने किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हुई है और क्या सरकार आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देगी? इसपर केंद्र सरकार के कृषि मंत्री ने बताया गया कि, कृषि मंत्रालय के पास किसान आंदोलन की वजह से किसी किसान की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है, ऐसे में मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजे का कोई सवाल ही नहीं उठता।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *