पढ़ें आज 15 दिसंबर की झारखंड की सभी बड़ी खबरें

0

एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

झारखंड में धान खरीद की शुरुआत हो चुकी है। इस साल हर प्रखंडों के लैम्प्स में कुल 562 धान क्रय केंद्र बनाया गया है। इस साल सरकार एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान खरीदेगी।

राज्य के अन्य दो मेडिकल कॉलेज को भी MBBS में नामांकन की मिली अनुमति

संसाधन के अभाव में नेशनल मेडिकल काउंसिल ने राज्य के दो नए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में MBBS के नामांकन पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब काउंसिल ने हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष से MBBS नामांकन की अनुमति दे दी है।

कोडरमा में पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार

कोडरमा के जयनगर प्रखंड का पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। डंडाडीह में पंचायत सेवक मनरेगा से चबूतरा निर्माण की स्वीकृति के लिए 4500 रुपये की मांग रहा था। ACB की टीम उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद हजारीबाग ले गई।

कल से शरू होगा झारखंड विधानसभा का सत्र

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। विपक्ष के पास जेपीएससी पीटी रिजल्ट विवाद, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, देवघर डीसी के खिलाफ चुनाव आयोग और हाई कोर्ट की सख्ती का मामला जैसे मुद्दे हैं। साथ ही जेएसएससी की नियुक्ति नियमावली का मसला भी सदन में उठना तय है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *