पारा शिक्षकों/कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को ‘स्थाई’ नहीं किया गया है: विधानसभा में सरकार
Para Teachers News राज्य में बड़ी संख्या में कॉन्ट्रैक्ट कर्मी कार्यरत हैं पारा शिक्षकों के अलावा सहिया, सेविका और अन्य विभागों में लाखों की संख्या में ऐसे कॉन्ट्रैक्ट कर्मी हैं पर सरकार के मुताबिक इन कर्मियों को स्थायी किये जाने की घोषणा कभी भी उसकी ओर से नहीं की गयी है।
विधानसभा में आज सरकार ने यह जानकारी दी है विधायक भानु प्रताप शाही की ओर से कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के मामले में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने कहा है कि सरकार की ओर से कभी भी कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को स्थायी किये जाने की औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं उसकी ओर से नहीं की गयी है।
समीक्षा कर रही सरकार
कार्मिक,प्रशासनिक सुधार विभाग के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को स्थायी किये जाने के मसले की समीक्षा की जा रही है, विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के मामले में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है, फिलहाल इस समिति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।