JPSC मुख्य परीक्षा में पास हुये तीन मंत्री पुत्र तो उठने लगे सवाल।
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
JPSC Mains Result 2022 : झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम आ गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर घोषित किया गया है। रिजल्ट के साथ चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट (Merit List) भी अपलोड की गई है। इसके तहत कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।
लिखित परीक्षा में Qualify करने वाले उम्मीदवार अब साक्षात्कार में शामिल होंगे। इंटरव्यू का आयोजन आयोग कार्यालय में 9 मई से 16 मई तक आयोजित होंगे। लेकिन परीक्षा में झारखंड के तीन-तीन मंत्रियों के बेटे-बेटियों के पास होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद गरमायी राजनीति
अब इस मेरिट लिस्ट को लेकर झारखंड की राजनीति भी गरमाने लगी है। जेपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी Babulal Maranadi ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि आज जेपीएससी के रिज़ल्ट में जमकर मनमानी और धांधली हुई है। योग्य बेरोज़गारों की कीमत पर तीन-तीन मंत्रियों के बाल-बच्चे पास करा दिये गये हैं।
खबरों के मुताबिक इस बार की परीक्षा में झारखंड सरकार में मंत्री जगरनाथ महतो की पुत्री, वहीं सत्यानंद भोक्ता के बेटे और आलमगीर आलम के बेटे और बेटी दोनों पास हो गए हैं। परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद कई लोगों ने जेपीएससी परीक्षा परिणाम (JPSC Result Controversy) में गड़बड़ी करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए है।