Jharkhand में 55,524 पदों पर नियुक्ति की तैयारी, हेमंत पर हमलावर हुये भाजपाई

राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 3 विभागों में ही 55,524 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये हैं। सीएम मंगलवार को गृह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा कर तीनों विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Advt.

मुख्यमंत्री के हुनर वाले बयांन पर भाजपा का चौतरफा हमला, ट्विटर पर वीडियो शेयर कर घेर रहे भाजपाई

देवघर में सोमवार को ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना’ कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते सुने जा रहे हैं कि हल और बैल चलाने के साथ-साथ ट्रक, बोलेरो आदि भी चलाने का हुनर होना चाहिए। नौकरी की संभावनाएं सीमित हैं, जरूरी नहीं कि हर कोई कलम ही चलाए इसलिए बोलेरो आदि भी चलाने का हुनर होना चाहिए। इसपर विपक्षी दल भाजपा नेता ट्विटर पर मुख्यमंत्री का यह वीडियो शेयर कर इस बयान पर घेरते हुए उन पर चौतरफ़ा हमले कर रहे हैं।

बाबूलाल का खुलासा: गाड़ी में लादकर 7 करोड़ नकद ले गया झारखंड का अफसर, राजस्थान में खरीदी बेनामी जमीन

भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक नया खुलासा किया है। ट्विटर पर उन्होंने सबको हैरान कर देने वाली बात कही है। हालांकि, इंटरनेट मीडिया में किए गए इस खुलासे में बाबूलाल मरांडी ने कई तथ्यों को अभी उजागर नहीं किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टवीट करते हुए लिखा है कि खनन लूट के लिये कुख्यात एक जिले के अधिकारी सड़क मार्ग से 7 करोड़ रुपये नकद राजस्थान ले गये। लोगों ने बताया कि नोट परिवहन कर ले जाने के इस काम में उन्होंने बिहार के एक पूर्व विधायक मित्र की मदद ली। फिर उस काले धन से राजस्थान में नामी-बेनामी जमीन लिए गये हैं।

कोरोना में बेची गईं झारखंड की दो बहनों को नोएडा पुलिस ने बचाया, गुलामों की तरह कराया जाता था काम

नोएडा में पुलिस ने एक कारोबारी के घर से कथित तौर पर बंधक बनाकर रखी गईं झारखंड की दो नाबालिग बहनों को मुक्त कराया है। कोरोना महामारी के दौरान झारखंड के कुछ लोगों पर इन बहनों को बेचे जाने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनों से यहां घरेलू नौकरानी के रूप में काम कराया जा रहा था।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 13 और 12 साल की लड़कियां झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली हैं, जहां उनकी तस्करी से संबंधित एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया था।

रांची में चल रहे 13 अवैध क्रशरों पर चला बुलडोजर, 7 को नोटिस
अवैध खनन और क्रशर संचालकों के खिलाफ रांची जिला प्रशासन ने सख्‍त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को ओरमांझी इलाके में अवैध रूप से संचालित 13 क्रशरों को ध्वस्त कर दिया। वहीं 7 क्रशर संचालकों को कागजात में कमी पाये जाने पर नोटिस दिया गया है।

रांची में पूर्व आईपीएस की पत्नी ने जहर खाकर की खुदकुशी, वॉशरूम में मिली बेहोश

जहर खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई थी और वह गंभीर अवस्था में अपने वॉशरूम में गिरी हुई थीं। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत घोषित कर दिया। राजधानी रांची में मंगलवार को रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी द्वारा मंगलवार को कथित तौर पर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।रिटायर्ड आईपीएस आर.के. धान Rk Dhaan रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सिरामटोली रहते हैं।

About Author