Top 5 News: जेल से बाहर आने को तड़प रही निलंबित IAS पूजा मैडम
भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में गिरफ्तार झारखंड की पूर्व खान सचिव व कुख्यात IAS पूजा सिंघल जेल से बाहर निकलने के लिए तड़प रही हैं। और पति अभिषेक झा की अगुआई में अंदरखाने पूजा की जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए पूजा अपने खराब स्वास्थ्य को आधार बना सकती है। विदित हो कि कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ाई है।
अनियंत्रित हुई झारखंड की कानून-व्यवस्था, हर रोज़ बढ़ रहे अपराध, कानून हाथ में ले रहे लोग
हालिया घटनाओं पर ध्यान दें तो गिरिडीह में एक सामूहिक दुष्कर्म की शिकार महिला को ससुराल के लोगों ने ही आग के हवाले कर दिया। महिला के साथ पहले तो दुष्कर्म हुआ फिर परिवारवालों का साथ भी नहीं मिला उल्टे ससुरालवालों ने उसे जला दिया,अभी वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
वहीं गुमला में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद गांववालों ने इसमें शामिल 2 युवकों को बाइक सहित आग के हवाले कर दिया जिसमें एक युवक की जलकर मौत हो गई, अभी कुछ दिनों पहले ही यहाँ एक मूक बधिर लड़की से रेप की घटना हुई थी।
जमशेदपुर में घर में घुसकर युवक की हत्या करने पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। अदालत ने इस मामले में सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है कि राज्य में गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
झारखंड में प्राइवेट विश्वविद्यालयों की नहीं चलेगी मनमानी, सरकार लागू करने जा रहें ये कड़े नियम
झारखंड के अधिसंख्य निजी विश्वविद्यालयों द्वारा आवश्यक आधारभूत संरचनाएं नहीं होने के बावजूद विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगातार नामांकन लिया जा रहा है। अब ऐसे विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार UGC के दिशा-निर्देशों को राज्य में अनिवार्य रूप से लागू कराने की तैयारी है। इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित माडल नियमावली में बदलाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसपर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इसपर राज्यपाल की अनुमति मिलने के साथ ही विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा।
ईडी के बाद अब इनकम टैक्स की बारी, बिजनेसमैन पुनीत पोद्दार के 25 ठिकानों पर छापेमारी
झारखंड के कारोबारी पुनीत पोद्दार, उनके भाई पंकज पोद्दार, व इनसे जुड़े 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। यह छापेमारी दो दिन और चलने की संभावना है। अब तक की छापेमारी में आयकर विभाग ने यह दावा किया है कि इन व्यवसायी बंधुओं के ठिकानों से करोड़ों रुपये नकदी के अलावा निवेश, लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की टीम बरामद रुपयों के स्रोत के बारे में जानकारी ले रही है।
जल संसाधन विभाग ने भेजा टाटा को नोटिस
राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड) सहित 16 कंपनियों को नोटिस भेजा है। कंपनियों को भी नोटिस भेज कर पूछा गया है कि कंपनियां कारखाने की जरूरत के लिए पानी कहां से लेते हैं ? सूत्रों के अनुसार करीब 16 कंपनियों को अवैध तरीके से टिस्को पानी बेचता है, इससे टिस्को करीब 15 करोड़ की कमाई करता है वहीं इससे झारखंड सरकार को मात्र 1 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है।