बढ़ने जा रही पलामू जिले की जमीन की कीमत, मूल्यांकन शुरू


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

एक अगस्त से पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की कीमत बढ़ जाएगी। बढ़ी हुई कीमत पर ही जमीन का निबंधन होगा। इसके मद्देनजर झारखंड सरकार ने जमीन की कीमतों का मूल्यांकन करने का दिशा-निर्देश जारी किया है।

बता दें कि प्रत्येक 02 साल पर जमीन की कीमत बढ़ाई जाती है। पिछले साल यानी 2021 में शहरी क्षेत्रों की जमीन की कीमत बढ़ाई गई थी। इस साल ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की कीमत में न्यूनतम 10 फीसद वृद्धि की जाएगी। नया दर 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। इसके लिए पलामू में जमीन की कीमतों के मूल्यांकन की तैयारी है। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त निबंधन महानिरीक्षक ने पलामू समेत झारखंड के सभी जिलों के जिला अवर निबंधक को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन का मूल्यांकन का निर्देश दिया है।

Best Restaurant in Daltonganj

29 जुलाई तक अपलोड हो जाएगा डाटा

मालूम हो कि 29 जुलाई तक जमीन की कीमतों का मूल्यांकन कर एनजीडीआरएस (नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंटेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम) में डाटा अपलोड करना है। डाटा एंट्री के बाद सभी जिला अवर निबंधक जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। इसके बाद 1 अगस्त से नए दर पर जमीन की रजिस्ट्री होगी। झारखंड समेत सभी राज्यों ने सरकारी जमीन की दर जानने के लिए आनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी है।

अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे किसी जमीन का न्यूनतम दर पता कर सकता है। झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने भी एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल, रेसिडेंसियल, कमर्सिअल जमीन का सरकारी रेट पता किया जा सकता है।

ऐसे जानें जमीन की सरकारी दर

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने govt land rates चेक करने के लिए वेब पोर्टल बनाया है। इस पर जाकर आप सभी जिलों में सरकारी रेट चेक कर पाएंगे। सबसे पहले आप Minimum Valuation वेब पोर्टल में जाएं। इसके बाद District, Aanchal और Mauja सेलेक्ट करें। इसके बाद आप जमीन का सरकारी रेट देख सकते हैं। इस साइट पर आप झारखंड के सभी जिलों की जमीन की दर पता कर सकते हैं।

About Author