‘पुरानी पेंशन स्कीम’ के लिए कांग्रेस मॉडल लागू करने जा रही झारखंड सरकार !

Old Pension Scheme News In Jharkhand: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात देने का संकेत दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सरकारी कर्मियों ने लंबा संघर्ष किया है, अब वादा निभाने का समय आ गया है।

Jharkhand Reporter को सरकार के सूत्रों ने बताया कि 21 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसको स्वीकृति मिलने की संभावना है।

Advt.

एक लाख राज्यकर्मी आयेंगे दायरे में

बता दें कि योजना लागू होने पर 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए करीब 1 लाख राज्यकर्मियों को इससे लाभ होगा।

इन कर्मियों के वेतन से कटौती की गयी राशि लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की मांग भी केंद्र से की जायेगी।
राज्य में छत्तीसगढ़ व राजस्थान की कांग्रेस सरकारों द्वारा शुरू मॉडल पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी है। ज्ञात हो कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग Old Pension Scheme लागू किया है जिसे झारखंड सरकार भी अपनाने की तैयारी में है।

About Author