23 जून से लगने जा रहा KCC कैम्प…गढ़वा पलामू व लातेहार के लिये CM की ये है योजना
राज्य के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड KCC से जोड़ने हेतु बीते 2 महीने में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 23 जून से प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी कृषि विभाग के सचिव Abu bakar siddiqui ने राँची में प्रेस को संबोधित करते हुए कही।
सिद्दीकी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना से सूचीबद्ध किसानों में से अब तक 15 लाख किसानों को KCC से आच्छादित किया जा चुका है, अन्य बचे हुए सभी बिरसा किसानों को भी KCC उपलब्ध कराया जाना है। इसी कड़ी में 8 जून से प्रथम KCC camp in Jharkhand आयोजित की गई, तथा आगामी 23 जून को मेगा कैम्प सभी प्रखंडों में किया जाना है।
विशेष अभियान के माध्यम से 9 लाख आवेदन बैंको में जमा की गई है जो प्रक्रियाधीन है अब तक 4 लाख आवेदनो की स्वीकृत दी गई हैं। सरकार के कृषि सचिव ने बताया कि केसीसी का शिविर प्रखंड स्तर पर लगेगा उसमें सभी बैंकों के पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
कृषि विभाग के सचिव ने यह भी बताया कि आगामी 23 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में प्रमंडलीय मेगा शिविर की शुरुआत करेंगे जिसमें पलामू गढ़वा और लातेहार के लाभुकों को शामिल किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और खासकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कृषि विभाग की योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू करने में सहयोग करे, एवं उन योजनाओं पर प्रमुखता से ध्यान दें तो हम कृषि के क्षेत्र में महती भूमिका निभा सकते हैं।
बता दें कि समय पर भुगतान करने वाले किसानों को ब्याज में 6% की छूट केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।