हजारीबाग में बस पलटने से 7 यात्रियों की मौत, 45 घायल
शनिवार गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में पलट गयी हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच अनियंत्रित होकर बस नदी मेंपलटी गयी. जिससे 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 45 लोग घायल हैं। हादसे पर PM Narendra Modi एवं CM Hemant Soren ने शोक जताया है।
बस में कुल 52 लोग सवार थे, एक चश्मदीद के अनुसार एनएच-100 पर बस चल रही थी तभी सड़क पर सामने से एक मोटर साइकिल आ गयी उसे बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गयी और पास की सेवाने नदी के पुल के बैरियर को तोड़कर नदी में गिर गयी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह बस एसएसटी झारखंड टूरिज्म की है।