झारखंड में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध खनन !
ईडी ने इस बात का खुलासा किया है कि संताल परगना में आरोपितों ने अवैध पत्थर खनन से 1000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की है। इसमें अकेले पंकज मिश्रा के पास करीब 42 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति है। ईडी की चार्जशीट पर विशेष अदालत ने संज्ञान लिया है जिसपर अब सुनवाई शुरू होगी।
ईडी ने जारी बयान में बताया है कि साहिबगंज जिले के बड़हरवा में टेंडर विवाद में दर्ज प्राथमिकी में मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर आरोपित पंकज मिश्रा व अन्य के विरुद्ध ईडी ने अनुसंधान शुरू किया था। अनुसंधान में अब तक इस बात का खुलासा हो चुका है कि आरोपितों ने अवैध खनन से 1000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की है। इस मामले में ईडी का अनुसंधान जारी है।
ईडी ने अधिकृत रूप से जारी बयान में इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने राजनैतिक ताकत के बल पर अवैध खनन करवाया। साहिबगंज में अवैध खनन के धंधे, गंगा नदी पर मालवाहक जहाज संचालन, अवैध पत्थर खनन, अवैध क्रशर व विभिन्न पत्थर खदानों पर पंकज मिश्रा का सीधा नियंत्रण रहा है।