राजधानी में मनचलों की खैर नहीं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा पूजा में रांची पुलिस की विशेष तैयारी।

राजधानी में मनचलों की खैर नहीं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा पूजा में रांची पुलिस की विशेष तैयारी की। पंडालों और पूजा स्थलों पर महिला टीम तैनात रहेंगी। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। अगर कोई भी रंगे हाथ या कैमरे में बदमाशी करते दिखा तो सीधे उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। इसके अलावे नशेड़ियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

तीन हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से लगभग तीन हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। चप्पे-चप्पे पर पूरे शहर में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। हर चौक-चौराहे पर बने पूजा पंडाल पर पुलिस और जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए पूरे शहर में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की लाइव व्यवस्था पंडालों में होगी। शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगहबानी होगी।

शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी

पुलिस की ओर से लगाये गये कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है। वहीं पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर व लाइव फीड पंडालों में ही होगी। शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी। दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं। ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। .पूजा के दौरान उत्पात में शामिल तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जा रही है। घटना की वजह और उसकी पृष्टभूमि में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

About Author