सपने सच करने गई अंकिता ने गवाई अपनी जान , रिसोर्ट में काम करना पड़ा भारी
अंकिता भंडारी का शव श्रीनगर गढ़वाल पहुँच चुका है |शव देखने के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गएरविवार को विधि विधान के साथ अंकिता की अंत्येष्टि एनआईटी घाट श्रीनगर में की जाएगी. अंकिता पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक, इस गांव में सिर्फ तीन ही परिवार रहते हैं. गांव में और भी कई घर हैं लेकिन लगभग सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके है.गांव में रहने वाले तीन परिवारों में से एक घर अंकिता का भी है.
उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर फैले आक्रोश के बीच अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. फाइनल पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही शरीर पर 4 से 5 चोट के निशान के बारे में पता चला है. रविवार को अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आने बाद परिजनों ने उसे रोक दिया था. परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. हालांकि बाद में परिजनों ने अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया था. गौरतलब है कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी. बीते शनिवार को अंकिता का शव ऋषिकेश में एक नहर से बरामद किया गया था. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे।अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी।
वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्टफूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए।यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा। इस बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया।
यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा। इस बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया।इस बात पर पुलकित को गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। अंकिता ने दो बार पानी से ऊपर आकर बचाने की आवाज लगाई। मगर, तीनों डर गए और वहां से भागकर रिजॉर्ट में आ गए। यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को इस तरह से बताया कि अंकिता अपने कमरे में है।