Twitter पर Blue Tick यूजर्स को देने होंगे अब इतने पैसे
ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स को पैसे देने होंगे या नहीं इस पर चले असमंजस की स्थिति साफ़ हो गई है।
दरअसल ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने मंगलवार कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स को हर महीने के 8 डॉलर की अदायगी करनी होगी।
इसका ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने किया है।
एलन मस्क ने यह भी बताया कि ब्लू टिक वाले यूजर्स को और क्या क्या फायदे मिलेंगे। मस्क ने बताया कि ब्लू टिक होल्डर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में पहल दी जाएगी जो बहुत ज़रूरी है। इतना ही नहीं ब्लू टिक वाले यूजर्स लंबे ऑडियो/वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे। इसके अलावा उन यूजर्स को विज्ञापन भी कम दिखेगा।
बता दें कि महीने का यह सब्सक्रिप्शन फीस हर देश में अलग-अलग हो सकती है। साथ ही यह बात खुलकर सामने नहीं आई है कि पेड सर्विस कब से शुरू होगी।