CNT-SPT एक्ट में क्या संशोधन हो अपने क्षेत्र के विधायक से बतायें- राज्यपाल
राज्यपाल ने राजभवन में आज खड़िया समाज के लोगों से बात करते हुये कहा कि CNT-SPT एक्ट में क्या संशोधन हो और क्या नहीं लोग इसे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मसलन विधायक को बतायें, इसके बारे में उन्हें अपने विचारों से अवगत करायें।
वे आज राजभवन में खड़िया समाज से आये एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर रही थीं।
खड़िया समाज के बुद्धिजीवियों से बात करते हुये श्रीमती मुर्मू ने कहा कि सरकार व्दारा लोगों के सामजिक-आर्थिक प्रगति के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं लेकिन लोगों को इसका लाभ बिना बुद्धिजीवियों के सहयोग के संभव नहीं है।
उन्होनें Civil-Society से समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु सक्रिय भूमिका निभानें का आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से सभी को जागरूक करने पर ज़ोर दिया।
खड़िया समाज के लोगों नें राज्यपाल के समक्ष अपनी समस्यायें रखते हुये कहा कि खड़िया समाज के लोग मुख्यतः गुमला एवं सिमडेगा जिले में है। जहाँ पलायन एवं रोज़गार के नाम पर मानव तस्करी एक प्रमुख समस्या है।प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, भूमि-निबंधन व शिक्षा के स्तर में सुधार तथा विद्यालयों से ड्राप-आउट आदि समस्याओं से अवगत कराया। उन्होनें अपने क्षेत्र में जनजातीय भाषा की पढाई एवं जनजातीय भाषा अकादमी की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार व्दारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी को मिले। जो लोग योजनायों के लाभ की अर्हता रखते हुये भी इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो इसकी शिकायत करने में हिचकिचायें नहीं। उन्होनें इस काम में समाज के बुद्धिजीवियों की भूमिका को रेखांकित किया।
खड़िया आदिवासियों ने सरकार व्दारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधनों को निरस्त करने का आग्रह भी किया।