झारखंड के इन दो विधायकों के यहां पड़े आईटी के छापे
कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के ढोरी स्थित आवास पर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई।
आयकर विभाग ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवासों पर एक साथ छापा मारा। इसके साथ ही कोयला व्यवसायी अजय सिंह के आवास पर भी छापेमारी की गई।
शुक्रवार सुबह सात बजे से ही जयमंगल के आवास पर आईटी रेड हुई। सात घंटे बाद आयकर अधिकारी जयमंगल के आवास से निकले और इनोवा गाड़ी पर सवार होकर चले गए।
इस बीच छापेमारी करने गई आईटी टीम की गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था। बीजेपी के स्टीकर वाली गाड़ी का वीडियो दिखने पर गाड़ी में साथ आये लोगों ने उसे हटा लिया।