CM हेमंत सोरेन को ED ने फिर भेजा समन, कहा कार्रवाई के लिए किसी से अनुमति की आवश्यकता नहीं

अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिये प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने CM Hemant Soren को दूसरी बार समन भेजा है। इस बार 17 नवंबर को ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा है।

ईडी ने अपने समन में कहा है कि पूछताछ के लिए रांची क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर हाल में उपस्थित हों, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ईडी ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसे किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

 ईडी उनसे साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले मे उनकी सहमति व संलिप्तता के बिंदु पर भी मिली जानकारियों के मुद्दे पर पूछताछ करना चाह रही है।

बता दें कि इससे पहले ईडी ने 3 नवंबर को पेश होने का समन भेजा था लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर तक अपने व्यस्त कार्यक्रम और विधि विशेषज्ञों से राय लेने का हवाला देते हुए तीन हफ्ते का समय मांगा था।

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

About Author