अब रघुवर सरकार के 5 मंत्रियों की आय से अधिक सम्पति की होगी जांच
रघुवर सरकार के 5 मंत्रियों की आय से अधिक सम्पति की जांच होगी। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा/एनडीए सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश दिया है।
इन विधायकों में अमर बाउरी, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव, दुमका की पूर्व विधायक लुइस मरांडी और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ एसीबी को पीई दर्ज करने का निर्देश दिया है। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पीई दर्ज किया जाएगा।
पत्र में बताया गया कि है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की पुष्टि की है जिसके संदर्भ में CM Hemant Soren ने मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को पीई दर्ज करने का निर्देश दिया है।
केवल इतना ही नहीं! मुख्यमंत्री ने जमीन का अवैध एलपीसी निर्गत कर निबंधन करने के आरोपी देवघर के उस समय के सीओ अमर प्रसाद तथा जयवर्धन कुमार और अवर जिला निबंधक राहुल कुमार चौके के खिलाफ भी एसीबी जांच का निर्देश दिया।