बीते सालों में ‘हेमंत सरकार’ ने क्या कुछ किया CM ने गणतंत्र दिवस पर बताया
मुख्यमंत्री Hemant Soren ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में ध्वजारोहण कर राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस अवसर पर राज्यवासियों को संबोधित करते हुये CM Hemant Soren ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि वर्ष 2021-22 में कुल 3031 KM पथों के Riding Quality में सुधार तथा 11 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया। वर्ष 2022-23 में लगभग ₹1560 करोड़ से 32 पथ एवं पुल योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत कुल लगभग 34 लाख लाभुकों को प्रतिमाह प्रति लाभुक ₹1000 पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है। सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojna) के अन्तर्गत 20 लाख से अधिक वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जनों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।
सिंचाई सुविधा के विस्तार हेतु कुल 43 सिंचाई योजनाओं का पुनरूद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा पुनर्बहाल की गयी है एवं विभिन्न जिलों में 30 योजनाओं के नहरों का पुनरुद्धार कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने कृषकों को सम्बोधित।करते हुये कहा कि सुखाड़ राहत योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य के 6 लाख 15 हजार से अधिक किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से तात्कालिक सुखा राहत हेतु कुल 215 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया है इसके साथ-साथ झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के अन्तर्गत अबतक लगभग 4 लाख 20 हजार लाभुकों को कुल ₹1671 करोड़ का ऋण माफ किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की 38,432 आंगनबाड़ी सेविका, 35.881 आंगनबाड़ी सहायिका तथा 2551 लघु आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में बढ़ोतरी कर क्रमशः ₹9500, ₹4750 तथा ₹9500 प्रतिमाह किया है।
हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा हेतु देय सहायता अनुदान की राशि को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया है। साथ ही पूर्व से स्वीकृत असाध्य रोगों की सूची में अन्य असाध्य रोगों को भी शामिल किया गया है CM ने कहा।
राज्य की बालिकाओं के कल्याण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रारंभ की है। प्रत्येक बालिका को ₹40,000 तक की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। अबतक करीब 5.50 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ दिया गया है।
राज्य के युवाओं पर बात करते हुये उन्होंने कहा कि रोजगार पाने अथवा स्वरोजगार करने योग्य बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के निमित्त “मुख्यमंत्री सारथी योजना” का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई। स्टूडेंट्स को Engineering, Medical, Law, Research तथा IITs एवं IIMs जैसी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।
राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु हम कृतसंकल्पित हैं। भारत सरकार द्वारा जारी किये गये शैक्षणिक सूचकांक में विगत 1 वर्ष में राज्य को 29 अंकों का इजाफा हुआ है जो पूरे देश में सर्वाधिक है उन्होंने कहा।
योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। इसके लिए विगत वर्ष “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत हर जरूरतमंद की आजीविका को सुदृढ़ करने हेतु विकास योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
राज्य सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने एवं सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को पारित कराया है।
सरकारी कर्मियों की इस चिर-प्रतीक्षित माँग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को (OPS) लागू किया। अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं CM ने अपने गणतंत्र दिवस भाषण में कहा।