Ranchi Smart City में 16000 फ्लैटों का होगा निर्माण, सांसद Sanjay Seth ने बैठक कर काम में तेज़ी लाने के दिये निर्देश
Ranchi: राँची स्मार्ट सिटी परिसर में मंगलवार सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सांसद Sanjay Seth ने स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि 656 एकड़ भूमि पर चल रहे स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य में 469 करोड रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित विकास पर खर्च किए जा रहे हैं।
बैठक में बताया गया कि Ranchi Smart City में 930 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुए हैं। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कुल 18 प्रोजेक्ट पर काम चलना है, जिसमें 12 प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं, 8 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यहां 16000 फ्लैट बनने हैं, जो आम नागरिकों को आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए जमीन का आवंटन भी हो चुका है, इस वर्ष यानी 2023 में ही काम आरंभ भी हो जाएगा।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी परिसर में शैक्षणिक कार्यों हेतु स्कूल, कॉलेज, बेहतर अस्पताल सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी में 40,000 करोड़ तक के निवेश संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के निर्माण से 70000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार सृजन के द्वार खुलेंगे। 21 किलोमीटर के एरिया में वाटर सप्लाई, 39 किलोमीटर का ड्रेन नेटवर्क इस स्मार्ट सिटी में होगा। 41 किलोमीटर लंबे फुटपाथ के साथ लगभग 21km लंबी चौड़ी सड़क भी होगी।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सांसद को बताया कि स्मार्ट सिटी के विकास में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही है जिसपर सांसद श्री सेठ ने अधिकारियों से उसका विवरण मांग शीघ्र समाधान की बात कही।
सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस सोच के साथ स्मार्ट सिटी का विकास कर रहे हैं, उस दिशा में राज्य सरकार काम नहीं कर पा रही है। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि आने वाले 5 वर्षों में स्मार्ट सिटी पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, जहां 16000 फ्लैट के साथ, मल्टीप्लेक्स शॉपिंग, मॉल, पार्क सहित अन्य कई अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
बता दें कि यहां सभी फ्लैटों का निर्माण ऐसा किया जा रहा है कि दिन में बत्ती जलाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।