अब अजीत पवार ने कहा: मैं CM बनना चाहता हूँ
NCP के कई विधायकों व सांसदो के सरकार में शामिल हो जाने के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत गर्माई हुई है। इसी बीच एनसीपी नेता और नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी जाहिर कर दी है। अजित ने बुधवार कहा है कि वे 100 फीसदी सीएम बनना चाहते हैं।
मेरे पास महाराष्ट्र के लोगों के भले के लिये कुछ प्लान हैं जिन्हें Implement करने के लिए मुख्यमंत्री बनना जरूरी है उन्होंने कहा।
कौन किसके साथ?
अजित पवार गुट भले ही 40 विधायकों के समर्थन की बात कर रहा है, लेकिन पार्टी के विधायक 3 गुटों में बंटे हुये हैं एक गुट अजित, तो दूसरा गुट शरद पवार के साथ है। जबकि विधायकों का एक धड़ा ऐसा भी है जो अभी अगर-मगर की स्थिति में फंसा हुआ है और ये फैसला नहीं कर पा रहा है कि जाएं तो जाएं कहां? अजित के साथ जाएं या शरद पवार के साथ रहें?
बताया जा रहा है कि अजित के पास अभी 24 विधायकों का समर्थन है। जबकि शरद पवार के समर्थन में 14 विधायक हैं। जबकि 15 विधायक ऐसे हैं, जो अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। यानी किसी भी गुट में जाने का फैसला नहीं किया।