‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ की अंतिम तिथि बढ़ी, आपके बच्चे में भी है दम तो यहाँ करें आवेदन

Pradhanamntri Rastriya Bal Purushkar 2023 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 तक कर दी है।

बता दें कि Pradhanamntri Rastriya Bal Purushkar (PMRBP) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in  पर शुरू हो गई है।

Pradhanamntri Rastriya Bal Purushkar

यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं।

कोई भी बच्चा, जो भारतीय नागरिक है, और भारत में रहता है, और 18 वर्ष से अधिक आयु का नहीं है (आवेदन/नामांकन की अंतिम तिथि तक) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है।

ज्ञात हो कि PMRBP के लिए आवेदन केवल इस उद्देश्य के लिए डिजाइन किए गए ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in  के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।

About Author