ED Raid On CM Hemant Soren: हेमंत दिल्ली पहुंचे तो ED भी आ धमकी…हो सकती है गिरफ्तारी!
ED Raid On CM Hemant Soren: जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में छानबीन के लिए, ED की एक टीम ने सोमवार तडके सुबह दिल्ली स्थित CM Hemant Soren के आवास पर पहुंची है। हेमंत सोरेन वर्तमान में दिल्ली के शांति निकेतन में अपने आवास पर ही मौजूद हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब ईडी ने सोरेन से 29 जनवरी या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए खुद को उपलब्ध रहने को कहा था।
ED Raid On CM Hemant Soren: सरकारी सुत्रों ने Jharkhand Reporter को बताया “यात्रा की योजना नहीं थी। ईडी द्वारा ताजा समन जारी होने के बाद अचानक योजना बनाई गई थी । उनके निर्धारित कार्यक्रम हैं, जिसमें 29 जनवरी को चाईबासा में एक कार्यक्रम, 30 जनवरी को पलामू में और गिरिडीह में एक कार्यक्रम शामिल है।
सोरेन को ताजा समन मिला है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
ED Raid On CM Hemant Soren: बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 20 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुख्यमंत्री का बयान उनके रांची स्थित आधिकारिक आवास पर दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक, ताजा समन इसलिए जारी किया गया, क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एक सूत्र ने बताया कि CM Hemant Soren कानूनी परामर्श के लिए दिल्ली गये हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। एजेंसी के अनुसार, जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है।