Congress List : होली बाद ही पूरब के उम्मीदवारों को फाइनल रंग देगी कांग्रेस
Congress List : Lok Sabha Election 2024 Dates आते ही राजनीतिक पार्टियां भी रेस हो गई हैं । BJP, Congress समेत लगभग सभी दलों ने Lok Sabha Election 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अबतक 267 उम्मीदवारों की 02 सूचियां जारी की हैं जबकि कांग्रेस ने 03 सूचियों में केवल 139 उम्मीदवारों के नामों की ही घोषणा की है।
अभीतक इन राज्यों के उम्मीदवारों की आ चुकी है Congress List
उम्मीदवारों के चयन में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही कांग्रेस ने अभी तक दक्षिण भारत व हिंदी पट्टी के कुछ राज्यों जहाँ कांग्रेस अपने दम पर चुनाव में है उन राज्यों के सीटों पर नाम तय कर लिए हैं। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान सरीखे अन्य अकेले लड़ने वाले राज्यों के नाम तय करने हेतु हर दिन CEC की बैठकें आयोजित कर रही है और उम्मीदवारों की सूची (Congress List) भी रह-रह कर जारी हो रही है।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
जबकि बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखंड जैसे कई राज्यों में जहाँ सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरने वाली है वहां सीट बंटवारे के साथ ही अपने उम्मीदवारों के चयन हेतु Congress List जारी करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती।
Jharkhand Reporter को पार्टी सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर फाईनल स्टेज में पहुँचने के बाद भी कांग्रेस की रणनीति गठबंधन वाले राज्यों में ठोक पीटकर ही किसी नतीजे पर पहुंचे की है।
झारखंड, बिहार के उम्मीदवारों की कब आएगी Congress List ?
बता दें कि पार्टी द्वारा गुरुवार जारी हुए तीसरे लिस्ट (Congress List) में भी राजस्थान एवं बंगाल में कुछ सीटों को छोड़कर Hindi Heartland के अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है। जबकि पूर्व के राज्यों जैसे बिहार, उड़ीसा, झारखंड जैसे कई राज्यों में नाम तय करने के लिए अभी इन राज्यों की CEC (Central Election Committe) की बैठक तक नहीं हुई है।
Congress List : कांग्रेस अभी पहले दूसरे व तीसरे चरण में वोटिंग में जाने वाले राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर इन 3 चरण के सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करने के बाद ही अगले चरण के उम्मीदवारों पर विचार करना चाह रही है। ऐसे में Congress List जारी करने में चौथे चरण में पड़ने वाले राज्यों जैसे झारखंड, उड़ीसा, बंगाल बिहार आदि के इन सीटों पर उम्मीदवारों को होली बाद ही फाइनल रंग देगी कांग्रेस।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Lok Sabha Election 2024 Dates ये है Election Schedule
विदित हो कि 7 चरणों में होने वाले इस Lok Sabha Election 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है जबकि… दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024 Date: देखें आपके लोकसभा में कब है वोटिंग, इसी कारण Congress List में हो रही देरी
चरण | तारीख | निर्वाचन क्षेत्रों |
चरण 4 | 13 मई | खूंटी, लोहरदगा, पलामू, सिंहभूम |
चरण-5 | 20 मई | चतरा, हजारीबाग, कोडरमा |
चरण 6 | 25 मई | धनबाद, गिरीडीह, जमशेदपुर, रांची |
चरण 7 | 1 जून | दुमका, गोड्डा, राजमहल |