Arvind Kejriwal ED Case : कोर्ट ने 15 दिन की हिरासत बढ़ाई…पढ़ें सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ ?
Arvind Kejriwal ED Case : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संदर्भ में यह उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
Arvind Kejriwal ED Case : गोल मोल जवाब दे रहे केजरीवाल
Arvind Kejriwal ED Case : अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए। पूछताछ में केजरीवाल गोल मोल जवाब दे रहे हैं, ज्यादातर सवालों का उन्होंने जवाब नहीं दिया।
ED ने इसके अलावा बताया कि पूछताछ में केजरीवाल आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों का भी जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था, बल्कि वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Arvind Kejriwal ED Case : क्या जेल से सरकार चला सकेंगे सीएम केजरीवाल ?
अब Arvind Kejriwal तिहाड़ जेल में रहेंगे, जहां उनके साथ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के. कविता भी हैं। इसका मतलब है कि वे भी जेल के नियमों के अनुसार जीवन यापन करेंगे।
जेल में हर चीज का अपना नियम होता है। अब चूंकि केजरीवाल ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है और वह अब भी मुख्यमंत्री हैं, तो सवाल उठता है कि क्या वे जेल से सरकार चला सकेंगे?
Arvind Kejriwal ED Case : तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट रहे सुनील गुप्ता ने मीडिया को बताया कि न्यायिक हिरासत में रहते हुए केजरीवाल सरकार चला सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2000 के दिल्ली प्रिजन एक्ट के मुताबिक, किसी भी जगह या बिल्डिंग को जेल घोषित किया जा सकता है, और केजरीवाल वहां रहकर सरकार चला सकते हैं। लेकिन इसका अधिकार उपराज्यपाल के पास है। लेकिन केजरीवाल के मामले में ऐसा होने की संभावना काफी कम है।
सुनील गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना Delhi Governor VK Saxena के बीच जिस तरह के संबंध हैं, उसे देखते हुए इसकी संभावना बहुत कम है कि उन्हें कोई सुविधा मिलेगी। बता दें कि LG VK Saxena ने ही कथित शराब घोटाले की CBI जांच की सिफारिश की थी।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Arvind Kejriwal ED Case : केजरीवाल पर ये है आरोप
100 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप ईडी के द्वारा किया गया है। उस आरोप के अनुसार, आबकारी नीति में बदलाव के बदले केजरीवाल ने South Lobby के शराब व्यापारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी, और उस धनराशि का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा में खर्च किया गया था।
ईडी की गिरफ्तारी और कस्टडी के खिलाफ केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है, और मामले की सुनवाई 03 अप्रैल को होगी। इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Arvind Kejriwal ED Case : तिहाड़ में कैदियों की दिनचर्या
सुबह सूरज निकलते ही कैदियों की सेल और बैरक खोल दी जाती है।
सुबह नाश्ते में करीब 6:30 बजे चाय और ब्रेड दी जाती है।
नहाने के बाद कैदी को अगर कोर्ट जाना हो या फिर मुलाकात करनी हो, तो उसके लिए तैयारी की जाती है।
सुबह 10:30 और 11 बजे के करीब दाल, सब्जी और 5 रोटी दी जाती हैं।
फिर दोपहर 12 से 3 बजे तक सेल में बंद कर दिया जाता है।
इसके बाद दोपहर 3 बजे कैदियों को सेल से बाहर निकाला जाता है।
फिर 3:30 के करीब चाय और 2 बिस्किट दी जाती हैं।
शाम 4 बजे करीब अगर कोई वकील मिलना चाहे, तो कैदियों से मिल सकता है।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
फिर शाम 5:30 रात का खाना दिया जाता है, जिसमें दाल, सब्जी और 5 रोटी होती है।
6:30 या शाम 7 के करीब जब सूरज ढल जाता है, तो सभी कैदियों को सेल में बंद कर दिया जाता है।
सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक कैदी टीवी देख सकते हैं, जिसमें 18-20 चैनल उपलब्ध होते हैं जैसे कि न्यूज, मनोरंजन, और खेल।
अगर किसी को जेल में कोई शारीरिक दिक्कत होती है, तो हर समय डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं।
कैदी हफ्ते में 2 बार अपने घर के लोगों से मिल सकते हैं। मुलाकात उन्हीं से होती है, जिनके नाम पहले से लिखे होते हैं।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Arvind Kejriwal ED Case : केजरीवाल ने मांगी ये 3 किताबें
कोर्ट से ईडी की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत के दौरान Arvind Kejriwal ED Case ने 3 किताबें पढ़ने की अनुमति मांगी है। जिन 3 किताबों को पढ़ने की अनुमति मांगी गई है, उनमें श्रीमदभगवद्गीता, रामायण, और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की ‘हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइड’ शामिल हैं।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें