Rahul Gandhi Net Worth : जानें राहुल गांधी के पास है कितनी संपत्ति ? पता चल गया…
Rahul Gandhi Net Worth : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि उनके पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, केरल के Wyanad Loksabha सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान दाखिल हलफनामे में राहुल ने बताया है कि उनके पास 55 हजार रुपये नकद हैं और विभिन्न बचत खातों में 26 लाख रुपये जमा हैं।
कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई ₹1000000 (एक करोड़ रुपये) से अधिक की है। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है और उनके नाम से 02 बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हैं।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी की आय 1.02 करोड़ रुपये थी, जबकि 2021-22 में यह 1.31 करोड़ रुपये थी। इसी तरह 2020-21 में उनकी कुल आमदनी 1.29 करोड़ रुपये थी, जबकि 2019-20 में यह 1.21 करोड़ रुपये रही।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Rahul Gandhi Net Worth : इन स्रोतों से होती है राहुल की कमाई
राहुल गांधी ने यह बताया कि उनकी आय किराये, सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन और रॉयल्टी से होती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार (Rahul Gandhi Net Worth) उनके पास नई दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में 2.346 और 1.432 एकड़ खेती की 02 जमीनें हैं जिनकी कीमत 02 करोड़ 10 लाख 13 हजार के क़रीब है।
एक की कीमत 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपये है, जबकि दूसरी जमीन की कीमत 78 लाख 31 हजार 250 रुपये है। इन दोनों जमीनों में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का 50 फीसदी हिस्सा है।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Rahul Gandhi Net Worth : इसके साथ ही राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जिनका मूल्य 100 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा, उनके पास ₹4,33,60,519 के अन्य कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें बजाज फिनांस, लालपैथ लैब, एशियन पेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Rahul Gandhi Net Worth इन कंपनियों मे है निवेश
वहीं Rahul Gandhi के Investment की बात करें तो चुनावी हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स भी हैं और उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये का निवेश कर रखा है।