Congress Manifesto 2024: के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं मोदी-शाह: Mallikarjun Kharge
Congress Manifesto 2024 पर पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने आज कहा कि मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के ख़िलाफ़, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया।
…और आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ Congress Manifesto 2024 के ख़िलाफ़ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं।
Congress Manifesto 2024: मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में “भारत छोड़ो” आंदोलन का विरोध किया : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने X पर एक पोस्ट में लिखा मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में भारत छोड़ो” के दौरान, महात्मा गांधी के आवाहन व मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया। सभी जानते है कि आपके पुरखों ने 1940’s में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई।
क्या श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने तत्कालीन अंग्रेज़ी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए? और इसके लिए वे अंग्रज़ों का साथ देने के लिए तैयार है?
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Congress Manifesto 2024 के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं मोदी-शाह
मोदी-शाह व उनके Nominated अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं। मोदी जी की भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालात इतनी खस्ता होती जा रही है, कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र – मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है !
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Congress Manifesto 2024 : सच केवल एक है -Mallikarjun Kharge
कांग्रेस न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की छाप है। उनकी सम्मिलित शक्ति, मोदी जी के 10 सालों के अन्याय काल का अंत करेगी कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने आगे कहा।
Jharkhand समेत देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें