Amba Prasad Song: ED जाने से पहले मीडिया को बुलाया और Music Video कर दिया लांच
Amba Prasad Song: सोमवार ED के समक्ष हाजिर होने से पहले, अंबा प्रसाद ने रांची प्रेस क्लब ( Ranchi Press Club ) में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने म्यूजिक वीडियो का लॉन्च किया।
Amba Prasad ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी के समन पर उन्हें पूछताछ में शामिल होने जाने की सूचना मिली है लेकिन उन्होंने किसी भी कार्रवाई में भाग नहीं लिया है, इसलिए उनके चेहरे पर कोई चिंगारी नहीं है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Amba Prasad Song : म्यूजिक वीडियो के लिए जनता से प्यार मांगा।
Amba Prasad Song : अंबा ने अपने ‘एक्स’ पर भी अपने वीडियो को साझा करते हुए कहा, “गीत संगीत हमारी ज़िंदगी का रस है। ज़िंदगी की यही रीति है। जीवन का सुर ही संगीत है। सरहुल पर्व के पावन अवसर पर प्रकृति प्रेम पर आधारित इस गीत में मैंने अपनी आवाज़ दी है और गाने में अभिनय के माध्यम से हमारी आदिवासी संस्कृति और मानव के प्रकृति प्रेम को दिखाया है। आप सभी से वीडियो को प्यार और आशीर्वाद देने का आग्रह है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Amba Prasad Song : अंबा के ठिकाने पर ईडी की छापामारी
Amba Prasad Song : बता दें कि बीते 12 मार्च को Amba Prasad के 17 ठिकानों पर ED ने छापामारी की थी। इस छापामारी में ईडी को कुछ ठिकानों से लगभग 10 लाख नकद, भूमि से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज, भूमि की खरीद-बिक्री और काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। बीते दिनों इस सिलसिले में पूर्व मंत्री और अंबा के पिता योगेंद्र साव से भी पूछताछ हो चुकी है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Amba Prasad Song : ED की कार्रवाई पर अंबा की ये है प्रतिक्रिया
Amba Prasad Song : इस पर अंबा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की बात कही थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद उन पर दबाव डाले जाने लगा।
Amba Prasad Song : अंबा ने यह भी कहा था कि BJP की तरफ से भी उन पर चतरा से चुनाव लड़ने का दबाव डाला गया था। चूंकि वे भाजपा से नहीं, बल्कि कांग्रेस से हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें