Cyber Crime In Jharkhand : गार्ड की नौकरी का झांसा देकर खाते से निकाल लिए ₹50,000…बना दिया देनदार
Cyber Crime In Jharkhand : Security Agency SIS में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर गढ़वा निवासी बेरोजगार से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यही नहीं ठगों ने युवक को फर्जी Joining Letter भी थमा दिए।
Cyber Crime In Jharkhand : धुरकी थाना निवासी आशीष कुमार पिता रामजनम पासवान ने बताया कि गुगल सर्च किया जिसमे पता चला कि पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड की नियुक्ति चल रही है जिसके लिए उसने ऑनलाइन फार्म भरा।
Cyber Crime In Jharkhand : ठगों ने थमा दिए फर्जी Joining Letter
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Cyber Crime In Jharkhand : खाते से ₹50,000 की कर ली गई निकासी
कुछ दिनों बाद असलियत पता चलने के बाद बेरोजगार और उसके घरवालों को जब पता चला कि ठगों द्वारा खुलवाये गए खाते से ₹50,000 की निकासी कर ली गई है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
फार्म भरने के 2-3 दिन बाद ठगों द्वारा नियुक्ति के विषय सूचना दी गई और कहा गया कि जिस खाते में आपकी सैलरी जायेगी उसमें कम्पनी द्वारा दिये गए नम्बर को लिंक करा दें।
Cyber Crime In Jharkhand : बीते दिनों जब उसने बैंक खाते में सदिग्ध गतिविधी को देखते हुए खाता बंद कराने बैंक गया तो पता चला कि उसके नाम से 50 हजार निकाल लिया गया है। उसके द्वारा दिया गया Mobile Num स्वीच आफ बता रहा है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया है। बेरोजगार युवक ने Jharkhand Reporter से गुहार लगाते हुए अपील की है कि ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जल्द कार्रवाई की जाए।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें