Aaj Ka IPL Match : IPL में आज होगी RCB vs SRH की भीडंत, देखें दोनों टीमों की Playing 11
Aaj Ka IPL Match : इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 के 30वें मैच में सोमवार 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH VS RCB सनराइजर्स ने पिछले 5 मैचों में से 3जीते हैं और वर्तमान में अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स पिछले 6 मैचों में से केवल 1 जीत के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।
Aaj Ka IPL Match कहां होगा (RCB vs SRH Match Venue)
Aaj Ka IPL Match : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर अब तक आरसीबी का रिकॉर्ड इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने यहां पर 3 मैच खेले हैं और उनमें से केवल एक मैच जीतने में कामयाब रही है।
“सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रिकॉर्ड देखें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।”
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Aaj Ka IPL Match : RCB vs SRH Weather Forecast
Aaj Ka IPL Match : मौसम रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट के लिहाज से यहां शाम का मौसम शानदार होगा. यहां आज 25 डिग्री तापमान ही होगा और हवा में नमी की अगर बात की जाए तो यह सिर्फ 30 फीसदी होगी. इसका मतलब है कि ओस यहां बड़ा रोल निभा पाएगी।
Aaj Ka IPL Match : ये है दोनों टीमों की Playing 11
Aaj Ka IPL Match : आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। इसमें RCB की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat cummins) के पास है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy stadium) में किया जाने वाला है।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Aaj Ka IPL Match : Royal Challengers Bengaluru (RCB) Team
- फाफ डु प्लेसी (कप्तान),
- ग्लेन मैक्सवेल,
- विराट कोहली,
- रजत पाटीदार,
- अनुज रावत,
- दिनेश कार्तिक,
- सुयश प्रभुदेसाई,
- विल जैक्स,
- महिपाल लोमरोर,
- कर्ण शर्मा,
- मनोज भंडागे,
- मयंक डागर,
- विजयकुमार विशक,
- आकाश दीप,
- मोहम्मद सिराज,
- रीस टॉपले,
- हिमांशु शर्मा,
- राजन कुमार,
- कैमरून ग्रीन,
- अल्ज़ारी जोसेफ,
- यश दयाल,
- टॉम कुरेन,
- लॉकी फर्ग्यूसन,
- स्वप्निल सिंह,
- सौरव चौहान।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
Aaj Ka IPL Match : Sunrisers Hyderabad) (SRH) Team
- जयदेव उनादकट,
- जे सुब्रमण्यन,
- टी नटराजन,
- मयंक मारकंडे,
- भुवनेश्वर कुमार,
- फजलहक फारुकी,
- पैट कमिंस (कप्तान),
- वाशिंटन सुंदर,
- शाहबाज अहमद,
- सनवीर सिंह,
- ग्लेन फिलिप्स,
- नितीश रेड्डी,
- मार्को यानसेन
- अभिषेक शर्मा,
- उपेंद्र यादव,
- राहुल त्रिपाठी,
- ऐडन मार्कराम,
- हेनरिक क्लासेन,
- ट्रेविस हेड,
- अनमोलप्रीत सिंह,
- मयंक अग्रवाल,
- अब्दुल समद,
- आकाश महाराज सिंह,
- वानिंदु हसरंगा,
- उमरान मलिक।
Important News सीधे WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें