झारखंड के किसानों के लिए 1 रुपये में 5 एकड़ तक की फसल का बीमा agriculture jharkhand gov in new registration
झारखंड के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। अब फसल का बीमा कराना उनके लिए महंगा नहीं रहेगा। पहले किसानों को 1 एकड़ की फसल के लिए 1200 रुपये तक का प्रीमियम भरना पड़ता था, लेकिन अब 5 एकड़ तक की फसल के बीमा के लिए उन्हें केवल 1 रुपये देना होगा। agriculture jharkhand gov in new registration
इस योजना से छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इस योजना की घोषणा मंगलवार को खरीफ फसल कार्यशाला में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने की।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा- agriculture jharkhand gov in new registration
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके, इसलिए इसे शुरू किया गया है। किसान प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी और 15 सितंबर तक चलेगी। प्रीमियम की बाकी राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। agriculture jharkhand gov in new registration
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
राज्य में 62% तक हो चुकी है धान की रोपाई
दीपिका पांडेय सिंह ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई अच्छी बारिश के चलते 62% तक धान की रोपाई हो चुकी है। हालांकि कुछ जिलों में स्थिति चिंताजनक हो सकती है, लेकिन इस बार सूखे का असर कम रहने की उम्मीद है। इस मौके पर कृषि मंत्री ने झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना पोर्टल और एफपीओ पोर्टल का शुभारंभ भी किया, साथ ही एफपीओ के लिए सांकेतिक रूप से अनुदान की शुरुआत की। agriculture jharkhand gov in new registration